चूरू. चूरू और सरदारशहर में एक अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों शहरों में दो अप्रैल से कर्फ्यू लगा दी गई थी. अब चूरू और सरदारशहर दोनों ही शहरों में कोई नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने से जिला प्रशासन की ओर से धीरे-धीरे जरूरी सेवाओं में छूट दी जा रही है.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के चलते पदोन्नति पर लगा ब्रेक, 15 RAS बनने वाले थे IAS
आम लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने चूर और सरदारशहर के शहरी इलाकों में सरस दूध डेयरी बूथ को खुला रखने के निर्देश दिए है. हालांकि डेयरी बूथों को इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के दौरान जारी की गई एडवायजरी का पालन करना होगा.
डोर टू डोर सप्लाई पर पहले से छूट
चूरू और सरदारशहर दोनों ही शहरों में सरस डेयरी और आम दूध बेचने वालों को घर-घर जाकर दूध सप्लाई करने की पहले से ही छूट है. हालांकि डोर टू डोर दूध सप्लाई करने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क-सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश भी दिए गए थे. इसी तरह डोर टू डोर सब्जियां बेचने के लिए भी छूट दी गई थी. हालांकि दुकान लगाकर सब्जी बेचने की अभी तक कोई छूट नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर कम, 15वें नंबर पर राजस्थान
इसी तरह जिला मुख्यालय की दो स्टेशनरी की दुकानों को भी डोर टू डोर स्टेशनरी सप्लाई करने की छूट दी गई है. फिलहाल चूरू में सस्ता स्टेसनर्स और गाड़ोदिया स्टोर को यह अनुमति दी गई है. बता दें कि चूरू और सरदारशहर में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से बाद से दोनों शहरों में लगाए गए कर्फ्यू का सख्तायी के साथ पालन करवाया जा रहा है.