चूरू. नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने शनिवार को नगर परिषद के अधीन आने वाले शहर के विभिन्न पार्कों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन में बंद पड़े पार्कों की व्यवस्था देखी. निरीक्षण के दौरान पार्कों में मिली खामियों के प्रति सैनी ने नाराजगी जाहिर की. सभापति ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश देकर संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी कर तलब किए जाने के निर्देश दिए.
पढ़ें- बाड़मेर में 18+ लोगों के लिए लगाया गया Covid Vaccination Camp, लोगों की उमड़ी भीड़
वहीं, चूरू चौपाटी के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. साथ ही पार्कों में साफ-सफाई और अव्यवस्थाओं को देख कर संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया.
सभापति पायल सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक पार्क बंद हैं. आमजन के उपयोग के लिए पार्कों को खोले जाने पर प्रतिबंध है, लेकिन जब कोरोना की चेन टूटेगी और जन जीवन सामान्य पटरी पर लौटेगा तो यह पार्क आमजन के लिए संजीवनी का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पार्कों के रखरखाव, पेड़ पौधों की कटिंग, मरम्मत और साफ सफाई करवाकर पार्कों को तैयार किया जा रहा है.