चूरू. जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल का कायाकल्प योजना के तहत जयपुर से आई टीम का दूसरे दिन भी निरीक्षण जारी रहा. प्रदेश के 17 जिलों में से चयनित राजकीय भर्तियां अस्पताल के 2 दिवसीय निरीक्षण का बुधवार को अंतिम दिन है.
पढ़ें:राज्यसभा में उठाएंगे राजस्थान के मुद्दे, अधिकारियों और सरकार से लेंगे जानकारी : वेणुगोपाल
कायाकल्प स्टेट एक्सनल असिस्टेंट टीम में शामिल परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉक्टर गिरीश द्विवेदी और एसएमएस अस्पताल जयपुर के नर्स द्वितीय अब्दुल रब नकवी ने राजकीय भरतिया अस्पताल की एमसीएच विंग में लेबर रूम, एसएनसीयू वार्ड,ऑपरेशन थियेटर जेएसवाई व सर्जिकल भर्ती वार्ड, अस्पताल परिसर में ही बने ब्लड बैंक और जिला अस्पताल की मोर्चरी का निरीक्षण कर अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में निरीक्षण जारी पढ़ें:सीमेंट फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान मजदूर की मौत, गुस्साए मजदूरों ने एंबुलेंस में आग लगाकर की तोड़फोड़
बता दें कि कायाकल्प योजना में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 33 जिलों के 17 अस्पतालों में चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल का भी चयन हुआ है. टीम का यह अंतिम निरीक्षण है और इसका परिणाम अगले हफ्ते तक आने की उम्मीद जताई जा रही है. कायाकल्प योजना के तहत प्रथम स्थान पर रहने वाले राजकीय अस्पताल को 50 लाख रुपये मिलेंगे, द्वितीय स्थान पर रहने वाले अस्पताल को 30 लाख रुपये मिलेंगे और तृतीय नंबर पर आने वाले अस्पताल को तीन लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.