चूरू. कोरोना संक्रमण काल में चूरू जिला अभिभाषक संघ का एक नवाचार देखने को मिला है. जहां हर बार अभिभाषक संघ के अध्यक्ष को चुनाव करवाकर चुना जाता है तो इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए चूरू अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं ने एक कदम नवाचार की ओर बढ़ाते हुए सर्व सहमति से जिला अभिभाषक संघ के निर्वतमान अध्यक्ष को निर्विरोध निर्वाचित किया है. यहां अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष को ही नही बल्कि पूर्ववर्ती पूरी कार्यकारिणी को ही पुनः निर्विरोध निर्वाचित कर इस संक्रमण काल में एक बड़ा संदेश दिया है. जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार शर्मा ने सद्दाम हुसैन को जिला अभिभाषक संघ का प्रवक्ता नियुक्त किया है.
जिला अभिभाषक संघ के इस नवाचार की एक मुख्य वजह ये भी रही की कोरोना महामारी ने चूरू जिला अभिभाषक संघ के उन विशेष अधिवक्ताओं को लील लिया. जो जिला अभिभाषक संघ की रौनक थे. जिनकी कमी जिला अभिभाषक संघ को हमेशा खलेगी. जिला अभिभाषक संघ चूरू की साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें जिला अभिभाषक संघ के सदस्य असगर खान, उम्मेदराज सैनी, पीडी अग्रवाल,भवरसिंह राठौड़,महावीर प्रसाद जोशी,बजरंगलाल जांगिड़,मनोज गुरी इन सभी अधिवक्ताओं के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.