राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं का नवाचार..महामारी ने छीने साथी तो चुनाव नहीं करवाकर लिया ये फैसला - Churu Adv Association Innovations

चूरू जिला अभिभाषक संघ ने नवाचार किया है. जिला अभिभाषक संघ ने पूर्ववर्ती पूरी कार्यकारिणी को पुनः निर्विरोध निर्वाचित कर इस संक्रमणकाल में एक बड़ा संदेश दिया है.

चूरू अभिभाषक संघ नवाचार,  चूरू पूर्ववर्ती पूरी कार्यकारिणी को पुनः निर्विरोध निर्वाचित,  Churu re-elected the entire executive of the previous election unopposed,  Churu Adv Association Innovations,  Churu District Advocates Association
चूरू जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं का नवाचार

By

Published : Jan 15, 2021, 11:04 PM IST

चूरू. कोरोना संक्रमण काल में चूरू जिला अभिभाषक संघ का एक नवाचार देखने को मिला है. जहां हर बार अभिभाषक संघ के अध्यक्ष को चुनाव करवाकर चुना जाता है तो इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए चूरू अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं ने एक कदम नवाचार की ओर बढ़ाते हुए सर्व सहमति से जिला अभिभाषक संघ के निर्वतमान अध्यक्ष को निर्विरोध निर्वाचित किया है. यहां अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष को ही नही बल्कि पूर्ववर्ती पूरी कार्यकारिणी को ही पुनः निर्विरोध निर्वाचित कर इस संक्रमण काल में एक बड़ा संदेश दिया है. जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार शर्मा ने सद्दाम हुसैन को जिला अभिभाषक संघ का प्रवक्ता नियुक्त किया है.

चूरू जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं का नवाचार

जिला अभिभाषक संघ के इस नवाचार की एक मुख्य वजह ये भी रही की कोरोना महामारी ने चूरू जिला अभिभाषक संघ के उन विशेष अधिवक्ताओं को लील लिया. जो जिला अभिभाषक संघ की रौनक थे. जिनकी कमी जिला अभिभाषक संघ को हमेशा खलेगी. जिला अभिभाषक संघ चूरू की साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें जिला अभिभाषक संघ के सदस्य असगर खान, उम्मेदराज सैनी, पीडी अग्रवाल,भवरसिंह राठौड़,महावीर प्रसाद जोशी,बजरंगलाल जांगिड़,मनोज गुरी इन सभी अधिवक्ताओं के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.

पढ़ें- Rajasthan Bird Flu Update: प्रदेश में शुक्रवार को 244 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,915

600 से अधिक अधिवक्ता

बता दें कि चूरू जिला अभिभाषक संघ के चुनावों में 600 से अधिक अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. अगर इस बार भी चुनाव होते तो बड़ी संख्या में वोट डाले जाते और संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ता. कार्यकारिणी में अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र सिंह राठौड़, महासचिव एडवोकेट सुरेंद्र बुडानिया, कोषाध्यक्ष एडवोकेट सैय्यद मो. अली, पुस्तकालय अध्यक्ष एडवोकेट जय प्रकाश शर्मा, प्रवक्ता पद पर एडवोकेट सद्दाम हुसैन की नियुक्ति की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details