राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : चिकित्सा विभाग की पहल, योग्य दम्पती सम्पर्क अभियान शुरू - अभियान

चूरू में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत चिकित्सा विभाग आमजन को घर घर जाकर जागरूक करेगा. योग्य दम्पती सम्पर्क अभियान के तहत अब जिले में आशा सहयोगिनी, एएनएम परिवार नियोजन कार्य्रकम की जानकारी देगी. 10 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलेगा.

योग्य दम्पती सम्पर्क अभियान

By

Published : Jun 29, 2019, 1:06 PM IST

चूरू. जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीमित परिवार और बच्चों में अंतराल के लिए 14 दिन तक योग्य दम्पती सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा. जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत आमजन में जागरूकता के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, इसके लिए 'परिवार नियोजन से निभाए जिम्मेदारी मां और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी' थीम पर आधारित है. इस अभियान में मोबीलाइजेशन पखवाड़ा 10 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.

चूरू जिले में 10 जुलाई तक चलेगा योग्य दम्पती सम्पर्क अभियान


पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही आशा सहयोगिनी और एएनएम ने घर-घर दस्तक देकर योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के लिए जागरूक करना शुरू कर दिया है. आरसीएमएचओ डॉक्टर सुनील जांदू ने बताया की केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन जागरूकता अभियान के लिए जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details