राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः जरूरतमंदों को मिलेगा 8 रुपये में भोजन, इंदिरा रसोई का होगा शुभारंभ

चूरू में गुरुवार से असहाय और जरूरतमंदों को कम दर में भोजन मिलेगा. राज्य सरकार की ओर से नगरीय क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना शुरू की जा रही है. जिसमें जरूरतमंदों को महज आठ रुपये में भोजन मुहैया करवाया जाएगा.

Indira Rasoi will be launched, इंदिरा रसोई योजना होगी शुरू
इंदिरा रसोई योजना होगी शुरू

By

Published : Aug 19, 2020, 10:16 PM IST

चूरू. राज्य सरकार की ओर से गुरुवार से नगरीय क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना शुरू की जा रही है. जिसमें जरूरतमंदों को महज आठ रुपए में भोजन मुहैया करवाया जाएगा. जिले के विभिन्न नगर निकायों में 14 स्थानों पर इस रसोई का संचालन किया जाएगा और जरूरतमंदों को भोजन कम दर में उपलब्ध करवाया जाएगा.

योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करेंगे. जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने बताया कि योजनांतर्गत जरूरतमंद लोगों को दो समय का शुद्ध पौष्टिक भोजन रियायती दर पर आठ रुपए प्रति थाली की दर से सुबह 8:30 से दोपहर एक बजे तक और शाम पांच बजे से रात्रि 8 बजे तक मुहैया करवाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जिले में 14 रसोई संचालित की जाएगी. जिसमें चूरू और सुजानगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में तीन-तीन और जिले की शेष समस्त नगरपालिका क्षेत्र में एक-एक रसोई का संचालन किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में भोजन के प्रभावी संचालन, गुणवत्ता सुनिश्चित करने और मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है.

पढेंःस्पेशल: कोरोना की जद में जयपुर...महज एक Quarantine Center वो भी विदेश से आए प्रवासी राजस्थानियों के लिए

चूरू नगर परिषद क्षेत्र में एनजीओ जिला पर्यावरण सुधार समिति चूरू द्वारा पुराने बस स्टैंड के सामने, सरस्वती बालिका विद्यापीठ समिति चूरू द्वारा रेन बसेरा के रेस्ट हाउस के पीछे, गुरु गोरखनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा नया बस स्टैंड के पास चूरू में रसोई का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाली में 100 ग्राम दाल, सौ ग्राम सब्जी, ढाई सौ ग्राम चपाती अचार मुहैया करवाया जाएगा. लाभार्थी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ बैठाकर भोजन करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details