चूरू. जिले में कोरोना महामारी का कहर जारी है, यहां बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते अब चिकित्सा व्यवस्था भी चरमराने लगी है. जिला अस्पताल के लगभग बेड भरने के बाद यहां अस्पताल प्रबंधन की ओर से आनन-फानन में बेड की संख्या और बढ़ाई गई. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडरों की खपत भी यहां तेजी से बढ़ी है, ऐसे में अस्पताल में रेमडीसीवीर इंजेक्शन का स्टॉक भी अब खत्म हो गया है. इसी बीच प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.
हालात यही रहे तो यहां आने वाले दिनों में मंजर कितना खतरनाक होगा, यह अब किसी से छुपा हुआ नहीं है, क्योंकि यहां अधिकतर संक्रमित मरीजो को ऑक्सीजन की आवश्यकता है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफ एच गौरी बताया कि 17 अप्रैल से मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में फिलहाल कोविड से पीड़ित 80 मरीजों का उपचार चल रहा है और इन सभी को ऑक्सीजन की आवश्यकता है.