राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में चोरी की वारदातों को लेकर भाजपा ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन - एएसपी भरतराज

शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है. लेकिन फिर भी चोर इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी के मद्देनजर भाजपा की ओर से एएसपी भरतराज को ज्ञापन दिया गया.

Incident of theft increasing in Churu, चूरू
भाजपा ने सौंपा एएसपी को ज्ञापन

By

Published : Jan 11, 2020, 6:14 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर करीब एक महीने से लगातार हो रही चोरियों और उनका खुलासा नहीं होने पर जिला भाजपा की ओर से एएसपी भरतराज को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में दिया गया. बता दें की चूरू जिला मुख्यालय पर पिछले 20 दिनों में छह से ज्यादा बार चोरी की वारदात हो चुकी है.

भाजपा ने सौंपा एएसपी को ज्ञापन

कोतवाली पुलिस थाना से महज 200 मीटर के दायरे में चोर ताले तोड़ने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. पुलिस लगातार गश्त भी कर रही है फिर भी अब तक ना तो चोरियां रुक रही है और ना ही चोर पकड़ में आ सके है. अब भाजपा ने चोरियों का खुलासा नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है तो दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है और शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा.

पढ़ें- अलवर: क्राइम कंट्रोल करने की कवायद, पुलिस ने बनाई विशेष टीम

ज्ञापन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता,जिला प्रमुख हरलाल सहारण और नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल और पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details