चूरू.जिला मुख्यालय पर करीब एक महीने से लगातार हो रही चोरियों और उनका खुलासा नहीं होने पर जिला भाजपा की ओर से एएसपी भरतराज को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में दिया गया. बता दें की चूरू जिला मुख्यालय पर पिछले 20 दिनों में छह से ज्यादा बार चोरी की वारदात हो चुकी है.
कोतवाली पुलिस थाना से महज 200 मीटर के दायरे में चोर ताले तोड़ने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. पुलिस लगातार गश्त भी कर रही है फिर भी अब तक ना तो चोरियां रुक रही है और ना ही चोर पकड़ में आ सके है. अब भाजपा ने चोरियों का खुलासा नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है तो दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है और शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा.