राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सरदारशहर के कृषि मंडी व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना, लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद - सरदारशहर के कृषि मंडी व्यापारी

चूरू के सरदारशहर में सोमवार को देर रात बहादुर सिंह कॉलोनी के पास लूट का मामला सामने आया है. लूटेरों ने कृषि मंडी के व्यापारी से गन पॉइंट पर 12 लाख 80 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

churu news, कृषि मंडी व्यापारी के साथ लूटपाट, लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद, सरदारशहर के कृषि मंडी व्यापारी , rajasthan news
लूटपाट की घटना

By

Published : Dec 31, 2019, 5:28 PM IST

चूरू. जिले के सरदारशहर में दिन प्रतिदिन अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आये दिन अपराधी खुलेआम किसी ना किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते आमजन में भय व्याप्त है. इसी की बानगी देर रात बहादुर सिंह कॉलोनी के पास देखी गई, जहां कृषि मंडी के व्यापारी के साथ 12 लाख 80 हजार रुपए की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार कृषि मंडी व्यापारी सौरभ रातूसरिया अपने प्रतिष्ठान को बंद कर शाम को घर जा रहा था. इसी दौरान रात के अंधेरे में कार में सवार होकर आए पांच लुटेरों ने गन पॉइंट पर व्यवसाई से मारपीट कर, रुपयों से भरा थैला छीन कर भाग गए.

कृषि मंडी व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना

इस दौरान आगे जाकर लुटेरों की गाड़ी अन्य वाहन से टकरा गई जिससे लुटेरे गाड़ी छोड़कर भाग गए. साथ ही भागते हुए लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इस वारदात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत पीड़ित को अस्पताल भर्ती कराया. अब पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

पढ़ेंः पहचान को मोहताज हुआ 10 साल से 'पाक' की जेल में बंद जय सिंह, E-mail और फोन नंबर जारी

पुलिस ने अपराध में काम में ली गई गाड़ी को जप्त कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर रही है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घटना के बाद शहर के मंडी व्यवसायो में भारी आक्रोश व्याप्त है.

वहीं कृषि मंडी व्यापारी सौरभ रातूसीरिया ने मामला दर्ज करवाया है कि देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर की ओर आ रहा था. बहादुर सिंह कॉलोनी के पास कार में सवार होकर आए पांच लोगों ने उसके साथ मारपीट की और बंदूक दिखाकर उसके पास से पैसे लूट लिए. गाड़ी के नंबरों पर कीचड़ चिपका रखा था, जिससे गाड़ी का नंबर नहीं देख पाया और लुटेरे फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details