राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ कल, लोगों को किया जाएगा जागरूक - जिला मुख्यालय

परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की ओर से 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मंगलवार 4 फरवरी से शुरू किया जाएगा. साथ ही 10 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा.

Churu news, चूरू की खबर
चूरू में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ कल से

By

Published : Feb 3, 2020, 8:17 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार को सुबह 11 बजे पुलिस लाइन में किया जाएगा. वहीं, 4 से लेकर 10 फरवरी तक चलने वाले इस समारोह की अध्यक्षता जिला कलेक्टर संदेश नायक करेंगे.

चूरू में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ कल से

इस मौके पर कई कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया जाएगा. साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई जाएगी. इसके बाद स्कूली छात्रों की ओर से पुलिस लाइन से इंद्रमणि पार्क तक पैदल रैली निकाली जाएगी.

पढ़ें- चूरू: सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा 2 शिफ्टों में शुरू, 493 स्कूल शामिल

यह कार्यक्रम होंगे आयोजित

  • 4 फरवरी - पुलिस लाइन में शुभारंभ के साथ आयोजित होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम...साथ ही स्कूली छात्रों की ओर से रैली निकाली जाएगी
  • 5 फरवरी - परिवहन विभाग और पुलिस की ओर से वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे
  • 6 फरवरी - भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पोस्टर, होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा
  • 7 फरवरी - शिक्षा विभाग की ओर से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा
  • 8 फरवरी - फूल देकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा
  • 9 फरवरी - वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण होगा
  • 10 फरवरी - जिला परिषद में समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details