चूरू.जिले के राजकीय भरतिया अस्पताल में मंगलवार को दो एनेस्थीसिया मशीन का उद्घाटन किया गया. अस्पताल में दोनों मशीनों के लग जाने के बाद अब यहां जटिल और गंभीर ऑपरेशन भी हो सकेंगे. बता दें कि सांसद राहुल कस्वां और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दोनों मशीनों का उद्घाटन किया. दोनों मशीनों की लागत 30 लाख रुपए है.
जिला अस्पताल को मिली 2 एनेस्थीसिया मशीन इस दौरान सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि जिला अस्पताल में अबतक ये मशीनें नहीं होने के कारण गंभीर और जटिल ऑपरेशन वाले मरीजों को रेफर कर दिया जाता था. उसके बाद मरीजों को निजी अस्पतालों में मोटी रकम देकर ऑपरेशन करवाना पड़ता था. उन्होंने बताया कि ये मशीनें लग जाने के कारण अब मरीजनों को रेफर नहीं किया जाएगा और उनका ऑपरेशन राजकीय भरतिया अस्पताल में ही होगा.
पढ़ें-रसोई योजना पर प्रदेश में सियासत, देवनानी बोले- मां अन्नपूर्णा योजना का नाम इंदिरा पर करना निंदनीय
राजकीय भरतिया अस्पताल के डॉक्टर जेपी चौधरी ने बताया कि यह दोनों मशीनें वेंटिलेटर का ही रूप है, जिसे वेंटिलेटर के भी काम में ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में पहले ऑपरेशन के समय मरीज को पूर्णतया बेहोश करने के लिए जो मशीन थी वह ऑटोमेटिक नहीं थी. उन्होंने बताया कि अब इसके आने के बाद जटिल ऑपरेशन यहां करने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
इस दौरान राजकीय भर्तिया अस्पताल के चिकित्सकों ने सांसद और विधायक के सामने लेप्रोस्कोपिक मशीन की मांग रखी तो उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मशीन के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की. बता दें कि अस्पताल में इस मशीन के लग जाने के बाद यहां सर्जरी से जुड़े ऑपरेशन भी हो सकेंगे, साथ ही दूरबीन से सर्जरी की जा सकेगी.
मरीजों का रेफर करना बंद करोः राजेंद्र राठौड़
उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने अस्पताल अधीक्षक और अस्पताल के चिकित्सकों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल को रेफर अस्पताल बना दिया है. उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि राजकीय भरतिया अस्पताल से मरीजों को रेफर करना बंद किया जाए, नहीं तो अस्पताल की स्टिंग करवाई जाएगी.