राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू डबल मर्डर: भतीजे ने ही की थी ताई और भाभी की हत्या...चोरी की नीयत से आया था आरोपी, नींद खुलने पर उतारा मौत के घाट - Double murder accused arrested

चूरू में हुए डबल मर्डर मामले का पुलिस ने 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. चोरी की नीयत से आए भतीजे ने ही अपनी ताई और भाभी की हत्या की थी.

चूरू डबल मर्डर केस,  चोरी करने आया था आरोपी , churu double murder case , accused came to steal
चूरू डबल मर्डर का खुलासा

By

Published : Oct 5, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 5:18 PM IST

चूरू. जिले में दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया है. आरोपी शाहरुख चोरी की नीयत से अपनी ताई के घर में घुसा था. चोरी के दौरान ताई और भाभी के जाग आने पर कर दी थी हत्या. दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपी नग्न अवस्था में मौका-ए-वारदात से फरार हुआ था.

पुलिस ने जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव सहजूसर में देर रात हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. महज 12 घंटे बाद ही उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि 45 वर्षीय रहीसा बानो के देवर का बेटा शाहरुख ही था जो चोरी की नीयत से अपनी ताई के घर मे दाखिल हुआ था. चोरी करने के दौरान जाग जान पर उसने अपनी ही ताई और 25 वर्षीय भाभी पर चाकू से कई वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. दो हत्याओं का आरोपी शाहरुख का वारदात के वक्त हुए संघर्ष में उसका पायजाम फट गया और वह हत्या के बाद नग्न अवस्था में ही भाग गया.

पढ़ें.IPL मैचों पर ऑनलाइन सट्टा, डूंगरपुर पुलिस ने सटोरिए को किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि वारदात के बाद मौके पर ही ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन कर दिया गया था. टीमों को रवाना कर अनुसंधान शुरू किया गया और आस पड़ोस के लोगों से बात की तो पता चला की वारदात के बाद से एक शख्स गायब है जिसका मोबाइल फ़ोन और चप्पलें घर पर ही पड़ी हैं. पद चिन्हों के आधार पर पुलिस आगे बढ़ी तो पैरों के निशान खेतों के रास्ते गांव बुंटिया और भामाशी की तरफ से होते हुए देपालसर की तरफ गए दिए और पुलिस आरोपी शाहरुख तक पहुंच गई.

पढ़ें.फ्रॉड पिता पुत्र की जोड़ी का कमाल! 2 ज्वैलर्स को धोखा दे ठग लिए 1.42 करोड़ के जेवरात

वारदात के बाद एक बार आरोपी गया घर

दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शाहरुख पहले नग्न अवस्था में अपने घर गया और कपड़े पहने और फिर फरार हुआ. आरोपी देपालसर गांव अपने किसी परिचित के पास जाकर कहीं दूर भागने की फिराक में था.

हथियार बरामद कर पुलिस कर रही प्रयास

पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी शाहरुख को देपालसर से गिरफ्तार कर लिया है और वारदात को अंजाम दिए गए हथियार की बरामदगी के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details