चूरू. जिले में दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया है. आरोपी शाहरुख चोरी की नीयत से अपनी ताई के घर में घुसा था. चोरी के दौरान ताई और भाभी के जाग आने पर कर दी थी हत्या. दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपी नग्न अवस्था में मौका-ए-वारदात से फरार हुआ था.
पुलिस ने जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव सहजूसर में देर रात हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. महज 12 घंटे बाद ही उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि 45 वर्षीय रहीसा बानो के देवर का बेटा शाहरुख ही था जो चोरी की नीयत से अपनी ताई के घर मे दाखिल हुआ था. चोरी करने के दौरान जाग जान पर उसने अपनी ही ताई और 25 वर्षीय भाभी पर चाकू से कई वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. दो हत्याओं का आरोपी शाहरुख का वारदात के वक्त हुए संघर्ष में उसका पायजाम फट गया और वह हत्या के बाद नग्न अवस्था में ही भाग गया.
पढ़ें.IPL मैचों पर ऑनलाइन सट्टा, डूंगरपुर पुलिस ने सटोरिए को किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि वारदात के बाद मौके पर ही ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन कर दिया गया था. टीमों को रवाना कर अनुसंधान शुरू किया गया और आस पड़ोस के लोगों से बात की तो पता चला की वारदात के बाद से एक शख्स गायब है जिसका मोबाइल फ़ोन और चप्पलें घर पर ही पड़ी हैं. पद चिन्हों के आधार पर पुलिस आगे बढ़ी तो पैरों के निशान खेतों के रास्ते गांव बुंटिया और भामाशी की तरफ से होते हुए देपालसर की तरफ गए दिए और पुलिस आरोपी शाहरुख तक पहुंच गई.