तारानगर (चूरू).स्थानिय नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. जिसमें कांग्रेस के दिग्गज और पुराने राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले थानाराम सैनी को निर्दलीय मोहम्मद बिलाल से 172 मतों से हार का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस के ही दिग्गज नेता पीसीसी सदस्य पुष्कर दत्त इन्दौरिया को हार का सामना करना पड़ा, वहीं भाजपा के पिछले कार्यकाल में पालिका उपाध्यक्ष रहे मोहम्मद अयूब पटवा को कांग्रेस के सुहैल खान से 116 मतों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ हाल ही में भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने जमरदीन तेली को मात्र 2 मतों से गणेश उर्फ धोलू से हार का सामना करना पड़ा. वार्ड 30 से भाजपा के सक्रिय नेता रहे सुशील सरावगी और कांग्रेस के ओमप्रकाश सरावगी में कांटे की टक्कर रही. जिसमें सुशील सरावगी ने ओमप्रकाश सरावगी को मात्र 3 मतों से मात देकर विजय हासिल की.
पढ़ेंःपपला गुर्जर: हर एक प्लानिंग लीक कर देता जवान, Add SP ने सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल कराए बंद
वहीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष रहे और तीन बार लगातार पार्षद रहे डाॅ. भंवर सिंह भाटी के पुत्र सहदेव सिंह भाटी ने भाग्य आजमाया और कांग्रेस से निर्दलीय और अब भाजपा में आये सुनिल कुमार भोजक को 99 मतों हराया. प्रदेश कांग्रेस सदस्य और कांग्रेस के दिग्गज नेता पुष्कर दत्त इन्दौरिया को भाजपा के कपिल शर्मा ने 163 मतों से हराया. इसके साथ ही कांग्रेस के चैयरमैन रहे मदनमोहन शर्मा ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से अपने पुत्र शिवकुमार को चुनाव लड़ाया और 236 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
चुनाव परिणाम पर नजर डाले तों नगरपालिका बोर्ड कांग्रेस का बनना तय है. वार्ड पार्षदों के अनुसार चर्चाओं की बात करे तों कमान दो बार पूर्व पालिकाध्यक्ष रहे जसंवत स्वामी और युवा प्रत्याशी सहदेव सिंह भाटी के हाथों में नजर आ रही है, क्योकि चर्चा के अनुसार स्वामी कांग्रेस खेमे में करीब आधा दर्जन पार्षद बताए जा रहे हैं.
पढ़ेंःउदयपुर चुनाव परिणामः फतेहनगर में भाजपा, सलूंबर में कांग्रेस तो भिंडर में जनता सेना का बना बोर्ड