चूरू.सदर थाना इलाके में बाइक सवार निजी बैंक के दो कर्मचारियों की आंखों में (miscreants looted 70 thousand rupees) मिर्ची पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. बिना नंबर वाली कार में सवार होकर आए तीन से चार बदमाशों ने बुंटिया गांव के पास इस वारदात को अंजाम दिया है.
सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लूट की इस पूरी वारदात की हर एक पहलू से जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक मलखेड़ा भादरा निवासी सुरेन्द्र व रामपुरा निवासी संदीप आरबीएल कंपनी में जीएलओ के पद पर कार्य करते हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी महिला स्वयं सहायता समूहों को लोन देने का काम करती है.