चूरू.जिला मुख्यालय पर गुरुवार देर शाम जिला प्रसाशन ने भूमाफियों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए भूमाफियाओं के कब्जे से सात बीघा भूमि को मुक्त कराया गया है. शहर की शांति कॉलोनी के पास लक्ष्मीनाथ मंदिर की भूमि पर सड़क बना प्लॉट काट भूमि को बेचने की तैयारी कर रहे भूमाफियाओं के कब्जे से मंदिर की करीब सात बीघा भूमि को मुक्त करवाया है.जिला कलेक्टर संदेश नायक के निर्देश पर हुई इस कारवाई के दौरान मौके पर उपखंड अधिकारी अवि गर्ग और तहसीलदार, पटवारी सहित गिरदावर मौके पर मौजूद रहे.
चूरूः भूमाफियाओं ने कर ली थी बेचने की तैयारी, प्रशासन ने मुक्त करवाई 7 बीघा जमीन - churu news
चूरू जिला प्रसाशन ने लक्ष्मीनाथ मंदिर की 7 बीघा भूमि से अवैध कब्जे से मुक्त करवा लिया है. बता दें कि भूमाफियाओं ने इस जमीन पक सड़क बना कर प्लॉट काट जमीन बेचने के लिए रख थी. ये कार्रवाई जिला कलेक्टर संदेश नायक के निर्देश पर हुई.
पढ़ें:दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल
उपखंड अधिकारी ने इस कारवाई के बाद शहर के आमजन से एक अपील करते हुए कहा कि आप भूमि खरीदते समय दस्तावेजों और मौके की अच्छे तरीके से जांच कर लें अन्यथा उन्हें अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़ सकता है.
सड़क बनी प्लॉट कटे क्यों नहीं लगी जिम्मेदारों को भनक
जिला मुख्यालय पर बेखौफ हुए भूमाफियाओं की नजरें शहर की बेशकीमती जमीनों पर है. गुरुवार को हुई इस कारवाई में भी एक बड़ी बात जो सोचने को मजबूर करती है कि आखिरकार यहां जब भूमाफियाओं ने सड़कें बना दी, प्लॉट काट दिए और पूरी बेचने की तैयारी थी इस बीच हल्का पटवारी क्या कर रहा था, उनको यह पता कैसे नहीं लग पाया.