राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः भूमाफियाओं ने कर ली थी बेचने की तैयारी, प्रशासन ने मुक्त करवाई 7 बीघा जमीन - churu news

चूरू जिला प्रसाशन ने लक्ष्मीनाथ मंदिर की 7 बीघा भूमि से अवैध कब्जे से मुक्त करवा लिया है. बता दें कि भूमाफियाओं ने इस जमीन पक सड़क बना कर प्लॉट काट जमीन बेचने के लिए रख थी. ये कार्रवाई जिला कलेक्टर संदेश नायक के निर्देश पर हुई.

चूरू न्यूज, churu news
भूमाफियाओं के खिलाफ जिला प्रसाशन की बड़ी कारवाई

By

Published : Feb 20, 2020, 11:06 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर गुरुवार देर शाम जिला प्रसाशन ने भूमाफियों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए भूमाफियाओं के कब्जे से सात बीघा भूमि को मुक्त कराया गया है. शहर की शांति कॉलोनी के पास लक्ष्मीनाथ मंदिर की भूमि पर सड़क बना प्लॉट काट भूमि को बेचने की तैयारी कर रहे भूमाफियाओं के कब्जे से मंदिर की करीब सात बीघा भूमि को मुक्त करवाया है.जिला कलेक्टर संदेश नायक के निर्देश पर हुई इस कारवाई के दौरान मौके पर उपखंड अधिकारी अवि गर्ग और तहसीलदार, पटवारी सहित गिरदावर मौके पर मौजूद रहे.

भूमाफियाओं के खिलाफ जिला प्रसाशन की बड़ी कारवाई
बता दें कि ये तो समय रहते जिला प्रसाशन हरकत में आ गया, नहीं तो मंदिर की इस बेशकीमती जमीन को भूमाफियाओं ने बेचने की पूरी तैयारी कर ली थी. लक्ष्मीनाथ मंदिर के नाम दर्ज खसरा नंबर 961की इस भूमि पर कारवाई के दौरान जिला प्रसाशन ने जमीन पर प्लॉटिंग के लिए बनाई गई सड़क को जेसीबी की सहायता से तोड़ा और प्लाटिंग के निशान हटाकर भूमि को अपने कब्जे में लिया.

पढ़ें:दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल

उपखंड अधिकारी ने इस कारवाई के बाद शहर के आमजन से एक अपील करते हुए कहा कि आप भूमि खरीदते समय दस्तावेजों और मौके की अच्छे तरीके से जांच कर लें अन्यथा उन्हें अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़ सकता है.

सड़क बनी प्लॉट कटे क्यों नहीं लगी जिम्मेदारों को भनक
जिला मुख्यालय पर बेखौफ हुए भूमाफियाओं की नजरें शहर की बेशकीमती जमीनों पर है. गुरुवार को हुई इस कारवाई में भी एक बड़ी बात जो सोचने को मजबूर करती है कि आखिरकार यहां जब भूमाफियाओं ने सड़कें बना दी, प्लॉट काट दिए और पूरी बेचने की तैयारी थी इस बीच हल्का पटवारी क्या कर रहा था, उनको यह पता कैसे नहीं लग पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details