राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग, युवक की मौत, महिला घायल - Government BD Hospital

रतननगर थाना क्षेत्र के छाजूसर गांव में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई. दरअसल, गांव में बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इसकी चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया.

ट्रांसफार्मर में आग लगने से एक युवक की मौत

By

Published : May 15, 2019, 5:05 PM IST

चूरू.रतननगर क्षेत्र के छाजूसर गांव में बुधवार सुबह 10 बजे बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इसकी चपेट में आने से रामपाल नामक युवक की मौत हो गई. इस दौरान एक महिला भी घायल हो गई.

ट्रांसफार्मर में आग लगने से एक युवक की मौत

युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए चूरू के राजकीय बीडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं घायल महिला चंदा देवी की हालात अभी खतरे से बाहर है. महिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इस ट्रांसफार्मर से करीब 20 घरों में बिजली सप्लाई हो रही थी. उन सभी घरों में करंट दौड़ गया. कुछ घरों में बिजली के उपकरण भी जल गए.

शादी वाले घर में भी दौड़ा करंट
गांव के पूर्व सरपंच भंवरलाल ने बताया कि बिजली का करंट गांव में एक शादी वाले घर में भी दौड़ा. गनीमत रही कि सुबह का समय होने से अधिक हानि नहीं हुई. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर को ठीक करने को लेकर गुजारिश की. लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को कहा गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

खेत से काम कर लौट रहा था युवक
मृतक युवक खेत में से काम कर वापस लौट रहा था. उसी दौरान गांव के बीच रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई. ऐसे में वहां से गुजर रहा युवक रामपाल हादसे का शिकार हो गया. रतननगर थाना एएसआई कैलाश चंद्र ने बताया कि छाजूसर में बिजली के ट्रांसफर में आग लगने के कारण एक युवक की मौत हुई है. युवक में से काम कर वापस घर आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details