राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिवालय में कलेक्टर और एसपी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर बैठक, कई योजनाओं की समीक्षा

चूरू में आगामी सप्ताह शासन सचिवालय में प्रस्तावित कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के संबंध में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली. इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

कलेक्टर और एसपी कॉन्फ्रेंस की तैयारी बैठक में हुई कई योजनाओं की समीक्षा

By

Published : Jul 27, 2019, 6:31 PM IST

चूरू. जिला कलेक्टर ने विभाग वार अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति जन घोषणा पत्र एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति और क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. वहीं कलेक्टर ने बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया की वे आगामी तीन दिवस में जन घोषणा पत्र और बजट घोषणाओं के अनुसार विभागीय कार्य योजना के प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें.

कलेक्टर और एसपी कॉन्फ्रेंस की तैयारी बैठक में हुई कई योजनाओं की समीक्षा

यह भी पढ़ेंः राजस्थान और MP में सत्ता परिवर्तन का केवल सपना देखे भाजपा : मंत्री विश्वेन्द्र सिंह

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा...

  • समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना और पालनहार योजना
  • चिकित्सा विभाग की जन घोषणा के अनुसार राजगढ़ और सरदारशहर में ट्रॉमा सेंटर के भवन का निर्माण
  • कॉलेज शिक्षा के तहत चूरू, तारानगर और राजगढ़ में गर्ल्स कॉलेज के भवन निर्माण व खेल मैदान
  • आपणी योजना के तहत तीन हजार आबादी वाले गांव में घर-घर पेयजल कनेक्शन देना
  • सहकारी बैंक द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति
  • विद्युत विभाग की जन घोषणा के तहत 132 केवी जीएसएस विद्युत सब स्टेशन का निर्माण
  • सौभाग्य योजना अंतर्गत 5 हजार विद्युत कनेक्शन
  • पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल वेटरनरी शुरू करना
  • रतनगढ़ और सुजानगढ़ में केजीबी छात्रावास निर्माण
  • सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गौरव पथ का निर्माण
  • उद्योग विभाग की जन घोषणा के अनुसार बंजर भूमि पर औद्योगिक विकास एवं चूरू, सरदारशहर और सुजानगढ़ में नए औद्योगिक क्षेत्र का विकास सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details