सरदारशहर (चूरू). जिले में यातायात नियमों को तोड़ने वालों की अब खैर नहीं है. चूरू ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. ऐसे में शहर में चार अलग-अलग टीमें बनाकर बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों और क्षमता से अधिक सवारी बिठाने के चालान काटे जा रहे हैं. जिसका असर अब शहर में देखने को मिल रहा है.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा के निर्देशन में यातायात पुलिस ने शहर के बीकानेर रोड, रतनगढ़ रोड, तारानगर रोड, हनुमानगढ़ रोड पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे गए. यातायात प्रभारी गणपतराम और शंकरलाल प्रजापत ने बीकानेर रोड पर ओवरलोड वाहन, काले शीशे, बिना नंबर प्लेट, व गाड़ी के आगे बंपर लगा होने पर चालान काटे.