चूरू.जिले के सुजानगढ़ में इन दिनों मौसमी बीमारियों सहित डेंगू का कहर जारी है. यहां के सरकारी अस्पताल में रोजाना दो से तीन डेंगू के मरीज इलाज करवाने आ रहे हैं. अब तक कुल 21 डेंगू के मरीज पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.
जिले के दूसरे सबसे बड़े राजकीय बगड़िया अस्पताल में ब्लड स्टोरेज की सुविधा नहीं होने के चलते डेंगू के रोगियों को गंभीर अवस्था में दूसरी जगह रैफर करना पड़ रहा है. हाल ही में आई केंद्रीय स्वास्थ्य निरीक्षण टीम ने भी इसे बड़ी खामी माना है. वहीं अस्पताल के पीएमओ डॉ. एनएस राठौड़ का कहना है कि इसके लिए हमने राज्य सरकार को लिखा है. अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों का कहना है कि क्षेत्र में डेंगू फैला हुआ है. परंतु ब्लड स्टोरेज और प्लेट्लेट्स की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को हाई ऑथोरिटी सेंटर पर रैफर करना पड़ रहा है.