राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: हत्या के मामले में आरोपी पिता और दो पुत्र गिरफ्तार..बाल अपचारी निरुद्ध

चूरू में दो दिन पहले हत्या के मामले में आरोपी पिता और दो पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी मामले में निरुद्ध किया है.

चूरू हत्या मामला, चूरू में आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
चूरू में हत्या के मामले में आरोपी पिता और दो पुत्र गिरफ्तार.

By

Published : Nov 5, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 9:40 PM IST

चूरू. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में तेलियों की बाड़ी के पास दो दिन पहले पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष में पुलिस ने कारवाई करते हुए हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने वाले एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी रिश्ते में पिता-पुत्र हैं जिन्हें पुलिस ने बाद पूछताछ गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया की जिला मुख्यालय की तेलियों की बाड़ी के पास 3 नवंबर को पुरानी रंजिश को लेकर हुए एक ही समुदाय में खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे.

चूरू में हत्या के मामले में आरोपी पिता और दो पुत्र गिरफ्तार.

पढ़ें.भीलवाड़ा : पटाखे जलाने को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष..स्कार्पियो को फूंका, कई बाइक तोड़ी

गिरफ्तार आरोपियों ने वार्ड 12 निवासी जंगशेर खान और उसके पुत्र पर बर्छी, कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से हमला किया. हमले में जंगशेर खान (56) और उसका पुत्र गम्भीर घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां जंगशेर खान की मौत हो गई. चिकित्सकों ने शमशेर को उपचार के लिए गम्भीर अवस्था में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. मृतक के भतीजे ने हत्या का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था. उसी मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए कासु उर्फ कासम, रहीस और साजिद को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Nov 5, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details