राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज को हैदराबाद में प्लाज्मा डोनेट करेगा चूरू जिले का इमरान खोकर - CORONA VIRUS IN RAJASTHAN

चूरू जिले में रहना वाला इमरान कोरोना पॉजिटिव शख्स को प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया है. इमरान खोकर हैदराबाद के एक युवक को अपना प्लाजा डोनेट करेगा. इससे पहले इमरान खुद भी कोरोना पॉजिटिव रह चुके हैं इस फैसले से इमरान लोगों की खूब तारीफें बटोर रहे हैं.

plasma to Corona positive patient,  donate plasma
प्लाज्मा डोनेट करेगा चूरू जिले का इमरान खोकर

By

Published : Jul 18, 2020, 5:47 AM IST

चूरू.कहते हैं कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता इन्हीं शब्दों को चूरू के एक 35 वर्षीय युवक ने सही सबित करके दिखाया है. एक अजनबी कोरोना पॉजिटिव शख्स के लिए शहर के इस युवक ने प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला लिया. गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए चूरू के इमरान खोकर ने धर्म जाती के सभी बंधनों को तोड़ते हुए एक कोरोना पॉजिटिव युवक की जान बचाने के लिए हैदरबाद के लिए रवानगी ले ली है. इमरान खोकर खुद कोरोना से जंग जीत चुके हैं और अब कोरोना की जंग हारते हुए हैदराबद के अस्पताल में भर्ती युवक को अपना प्लाज्मा देने जा रहे हैं.

प्लाज्मा डोनेट करेगा चूरू जिले का इमरान खोकर
दरअसल चूरू के बीसीएमओ डॉक्टर एहसान गौरी ने रक्त वीरों के सेनापति के नाम से जाने वाले चूरू के अमजद तुगलक को फोन किया कर पूछा था कि एक ऐसा ब्लड डोनर चाहिए जिसका ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव हो, और कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुआ हो. ऐसा व्यक्ति जो प्लाज्मा डोनेट करने के लिए हैदराबाद जाने के लिए तैयार हो. अमजद तुगलक ने अपना ग्रुप चेक किया उसमें पता चला कि चूरू का इमरान खोकर जिसका ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव था और वह कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुआ था. इमरान खोकर से जब प्लाज्मा डोनेट करने के लिए हैदराबाद जाने की बात कही गई तो 35 वर्षीय इस शख्स ने बिना एक पल गवाए तुरंत हैदराबाद जाने के लिए तैयार हो गया.
इमरान, प्लाज्मा डोनर
तीन दिन में इमरान ने जीती थी कोरोना से जंग-
हैदराबाद जाने वाले इमरान खुद कोरोना के मरीज रह चुके हैं. शहर के वार्ड संख्या 15 निवासी इमरान खोकर ने महज तीन से चार दिनों में ही कोरोना से जंग जीती थी. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 31 मई को पॉजिटिव आयी थी और इसके तीन दिन बाद ही 3 जून को इमरान खोकर की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगिटिव आई थी.जानकारी अनुसार हैदराबाद के किंग्स अस्पताल में भर्ती युवक का जब कोरोना टेस्ट करवाया गया तो युवक पॉजिटिव पाया गया. कुछ ही दिनों में धीरे धीरे इस कोरोना पॉजिटिव युवक का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा हैदराबाद अस्पताल के डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि एबी पॉजिटिव की प्लाज्मा की व्यवस्था करनी है.

ये भी पढ़ें:राजस्थान SOG की टीम पहुंची मानेसर, आधे घंटे बाद होटल से निकली बाहर

परिजनों ने हैदराबाद में काफी प्रयास किया लेकिन उनकी एबी पॉजिटिव प्लाज्मा ढूंढ़ने की हर कोशिश नाकाम रहीं जिसके बाद यह मैसेज चूरू बीसीएमएचओ के पास आया तो उन्होंने प्रयास किए और चूरू के आरजे हेल्प फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अमजद तुगलक से संपर्क किया. अमजद तुगलक ने इमरान खोकर से संपर्क साध बात की जिसके बाद हैदराबद के उस मरीज के लिए एबी प्लाज्मा की व्यवस्था हुई.

ये भी पढ़ें:मानेसर होटल से SOG की टीम खाली हाथ लौटी, विधायक भंवरलाल के नाम का नहीं मिला रजिस्टर

इमरान की हो रही सराहना-
वहीं सोशल मीडिया के जरिए जैसे-जैसे लोगों को इस किस्से का पता लग रहा है तो वह 35 वर्षीय इमरान के इस साहसिक निर्णय की सराहना कर रहे हैं. हैदराबाद जाने का सफर इमरान का शुरू हो गया है. इमरान ने चूरू से कार के ज़रिए जयपुर के लिए रवानगी ली और जयपुर से फ्लाइट के जरिए हैदराबाद पहुंच कर कोरोना पॉजिटिव युवक को प्लाजमा डोनेट करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details