चूरू. जिले में 7 व्यक्तियों की कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद लगाई गई कर्फ्यू का दूसरे दिन व्यापक असर रहा. शहर में केवल अस्पताल और मेडिकल की दुकानें खुली रही, बाकी सभी तरह की दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहें.
कर्फ्यू को लेकर पुलिस भी काफी मुस्तैद रही. शहर के नई सड़क, सुभाष चौक, धर्म स्तूप और मुख्य बाजार में एक भी वाहन को बिना जांच के नहीं जाने दिया गया. वहीं बीकानेर रेंज प्रभारी एडीजी राजीव शर्मा ने भी कर्फ्यू का जायजा लिया. इस दौरान एसपी तेजस्विनी गौतम और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें.
ये पढ़ेंःअलवरः Lockdown के दौरान बिना काम घर से निकले पर कटेगा चालान, वाहन भी होगा जब्त
गलियों तक में कर्फ्यू का असर
लॉक डाउन के कारण 22 मार्च से सब्जी और किराणा की दुकानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद ही है. लॉकडाउन का असर शहर के बाहरी इलाकों और मुख्य शहर की तंग गलियों में बेअसर रहा था. अब ठीक इसके उलट शहर के बाहरी इलाकों में कर्फ्यू का व्यापक असर रहा. जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले.