राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: पशुओं के चारे की आड़ में अवैध शराब की तस्करी, 115 पेटियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Police blockade

चूरू के रतननगर थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, जब्त अवैध शराब का बाजार मूल्य साढ़े तीन लाख रुपए बताया जा रहा है. पुलिस ने यह कार्रवाई एनएच 52 पर नाकेबंदी के दौरान की है.

चूरू की खबर, Churu news
अवैध शराब की तस्करी करते 2 गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2019, 10:44 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय की समीपवर्ती रतननगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

रतननगर थाना पुलिस ने एनएच 52 पर गांव ऊंटवालिया के पास नाकेबंदी कर रखी थी. इस दौरान पशु चारे से भरी एक पिकअप में अवैध शराब मिलने पर उसे जब्त कर लिया. फिलहाल तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

अवैध शराब की तस्करी करते 2 गिरफ्तार

बता दें कि नाकेबंदी के दौरान जब पुलिस ने पिकअप रुकवाया तो पिकअप गाड़ी में पशुओं का चारा भरा हुआ था. फिर तलाशी लेने पर चारा में छिपी अरुणांचल प्रदेश निर्मित 115 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें- डूंगरपुर: वाहनों में अवैध शराब भर कर ले जा रहे थे गुजरात, पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से यह पता करने में जुटी है कि यह नशे की खेप किसके इशारे पर कहा ले जाई जा रही थी. गिरफ्तार आरोपियों में से एक चूरू जिले का और दूसरा बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील के सेरूणा गांव का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details