चूरू.जयपुर रोड स्थित क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज की मरम्मत कर उसे पुनः शुरू करवाने और अग्रसेन नगर से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों को रोकने के लिए पिछले 31 दिनों से चल रहे जिला मुख्यालय की अग्रसेन नगर कॉलोनी में धरने में शनिवार को विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ और सांसद राहुल कस्वां पहुंचे. धरना स्थल पर पिछले एक महीने से बंद पड़े आरओबी को खुलवाने की मांग और कॉलोनी से भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने की मांग को लेकर धरने पर बैठे अग्रसेन नगर कॉलोनी निवासी लोगों को राठौड़ और सांसद कस्वां ने समस्याओं के समाधान का जल्द आश्वासन दिया.
सांसद राहुल कस्वां ने आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर बीके महेश्वरी से धरना स्थल पर ही मोबाइल फोन पर वार्ता कर उन्हें चूरू आरओबी की जांच करने के लिए टीम चूरू भिजवाने के निर्देश दिए. माहेश्वरी ने सांसद राहुल कस्वां को आश्वासन दिया कि शनिवार तक चूरू में टीम पहुंच जाएगी. बता दें कि अग्रसेन नगर में 11 फरवरी से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक और शहर के बंद पड़े पहले आरओबी को पुनः शुरू करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है.