राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्षम: IG - अपराध

चूरू पहुंचे रेंज आईजी ने विभागीय कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दो मृतक पुलिस जवानों के परिवार को 5- 5 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक दिए.

बीएल मीणा, आईजी, बीकानेर रेंज

By

Published : May 27, 2019, 5:33 PM IST

चूरू. बीकानेर रेंज आईजी ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा से सटे इलाकों में अपराधों की संख्या अधिक है. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस से बेहतर कोऑर्डिनेशन के चलते चूरू पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्षम है.

चूरू पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्षम: आईजी

आईजी बीएल मीणा ने कहा है कि वे समय-समय स्थानीय पुलिस थानों से संपर्क में रहते हैं. कुछ समय पहले वे हरियाणा के मोस्टवांटेड को सरदारशहर से पकड़ कर हरियाणा पुलिस को सौंपा गया है. राजगढ़ में हत्या के मामले में कार्रवाई के जवाब में आईजी ने कहा कि जिले में हत्या, बलात्कार, लूट जैसी घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. राजगढ़ में हुई हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है.

वहीं प्रेस वार्ता के दौरान आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान 2 मृतक पुलिस जवानों के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि दी गई. मृतक आश्रित परिवार को 5-5 लाख रुपए का चेक दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details