चूरू. बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन सोमवार देर शाम तारानगर पहुंचे. यहां उन्होंने तारानगर थाने के नवनिर्मित स्वागत कक्ष का रिबन काटकर लोकार्पण किया. इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन को चुरू के एसपी तेजस्विनी गौतम, एएसपी योगेंद्र फौजदार और थानाधिकारी राधेश्याम थालोड ने गर्मजोशी से स्वागत किया और पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
IG जोस मोहन ने तारानगर थाने में स्वागत कक्ष का किया लोकार्पण वहीं महिला पुलिसकर्मी प्रियंका शर्मा और सुलोचना ने पुलिस महानिरीक्षक को तिलक लगाकर स्वागत किया. लोकार्पण के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने थाने का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से औपचारिक वार्ता की. निरीक्षण के बाद पुलिस महानिरीक्षक थाने की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए.
पुलिस महानिरीक्षक ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पुलिस की प्राथमिकता यह रहती है कि निर्दोष को न्याय मिले, उसके साथ किसी प्रकार का अत्याचार ना हो, पुलिस थाने में आए परिवादी की बात आराम से सुनी जाए, किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया जाए. वहीं इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक भालेरी के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें- बीकानेरः कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कांग्रेस ने किया सीएए का विरोध
महानिरीक्षक ने कहा आमजन को पुलिस थाने में बदलाव नजर आए, इसके लिए हर थाने में स्वागत कक्ष बनाए जा रहे हैं. आम आदमी को अपनी समस्या सुनाने में कोई परेशानी नहीं हो, आम आदमी से अच्छा व्यवहार हो, उनकी बात ध्यान से सुनी जाए और उन्हें कानूनी जानकारी दें, इस उद्देश्य के लिए प्रत्येक थाने में स्वागत कक्ष बनाए जा रहे हैं.