चूरू.जिले के सरदारशहर में जमीदारा कॉलोनी में शुक्रवार शाम एक पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हाथ और पैरों पर वार कर उसे घायल कर दिया. सूचना पर पहुंचे एएसआई हिम्मत सिंह ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायल महिला को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया.
एएसआई हिम्मत के ने बताया कि वार्ड 28 जमीदारा कॉलोनी निवासी पूजा (27) पत्नी श्यामलाल माली ने पर्चा बयान में बताया है कि 10 वर्ष पूर्व उसकी शादी श्यामलाल के साथ हुई थी. उसका पति और उसकी सास विमला देवी घरेलू बातों को लेकर उसके साथ मारपीट करते हैं. लगभग 15 से 20 दिन पहले मारपीट से परेशान होकर पीहर रामगढ़ शेखावाटी चली गई. करीब 10 दिन पहले पति पीहर जाकर उसके पिता को मारपीट न करने का भरोसा दिलाकर उसे वापस ले आया.