चूरू.जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रोला चालक ट्रोले सहित फरार हो गया.
यह भी पढ़ें:Bike सवार को रौंदते हुए निकल गया Dumper, देखें LIVE VIDEO
चूरू.जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रोला चालक ट्रोले सहित फरार हो गया.
यह भी पढ़ें:Bike सवार को रौंदते हुए निकल गया Dumper, देखें LIVE VIDEO
जानकारी के मुताबिक, शहर की शांति कॉलोनी निवासी शिक्षक महिपाल बाइक पर सवार होकर अपनी शिक्षिका पत्नी को स्कूल लेने जा रहा था. तभी शिक्षक पति को केंद्रीय विद्यालय के पास ट्रोले ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए शिक्षक महिपाल को वहां से गुजर रही सीओ सिटी ममता सारस्वत उपचार के लिए राजकीय भर्तियां अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, मौके का फायदा उठाकर ट्रोला चालक ट्रोले सहित फरार हो गया.
बता दें, सरकारी स्कूल में शिक्षक महिपाल गाजसर स्थित सरकारी स्कूल में कार्यरत अपनी शिक्षिका पत्नी को लेने के लिए जा रहा था. खुद मृतक शिक्षक महिपाल सहनाली स्थित सरकारी स्कूल में कार्यरत था. हादसे के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक शिक्षक का राजकीय भर्तियां अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर आरोपी ट्रोला चालक की तलाश शुरू कर दी है.