चूरू.सदर थाना इलाके में पत्नी से तलाक के बाद अवसाद में चल रहे पति ने मौत को गले लगा लिया. 42 साल के शख्श ने अपने ही होटल में फांसी का फंदा लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. सदर थाने के हेड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया, गाजसर निवासी किशनाराम का साल 2013 से अपनी पत्नी से तलाक का मामला चल रहा था. पत्नी से तलाक के बाद से वह तनाव में चल रहा था और पत्नी से जुदाई का गम वह शह नहीं शका.