राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दर्द-ए-जुदाई सहन नहीं कर पाया पति...और दे दी जान - Husband commits suicide

चूरू में एक पति, पत्नी से जुदाई का गम नहीं शह शका. तलाक के बाद से तनाव में चल रहे पति ने अपने ही होटल में फांसी का फंदा लागकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

खुदकुशी  आत्महत्या  तलाक  तलाके के मामले  जुदाई सह नहीं पाया पति  पत्नी के गम में पति ने की आत्महत्या  churu news  crime news  suicide news  suicide in churu  Divorce  Husband commits suicide
तलाक के बाद पति ने की आत्महत्या

By

Published : May 22, 2021, 7:31 PM IST

Updated : May 22, 2021, 7:59 PM IST

चूरू.सदर थाना इलाके में पत्नी से तलाक के बाद अवसाद में चल रहे पति ने मौत को गले लगा लिया. 42 साल के शख्श ने अपने ही होटल में फांसी का फंदा लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

तलाक के बाद पति ने की आत्महत्या

पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. सदर थाने के हेड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया, गाजसर निवासी किशनाराम का साल 2013 से अपनी पत्नी से तलाक का मामला चल रहा था. पत्नी से तलाक के बाद से वह तनाव में चल रहा था और पत्नी से जुदाई का गम वह शह नहीं शका.

यह भी पढ़ें:पत्नी से नाराज युवक ने बना ली प्रेमिका, परिवार को नागवार गुजरा तो दोनों ने कर ली सुसाइड

ऐसे में शुक्रवार को उसका शव उसी के गाजसर रोड़ स्थित होटल के पीछे बने छपरे में रस्सी से लगाए फंदे से लटकता हुआ मिला. उसके बाद मृतक के छोटे भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस को अभी तक मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

Last Updated : May 22, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details