चूरू.जिला के महिला थाने में दर्ज हुए 3 जुलाई 2020 को दहेज प्रताड़ना और भ्रूण हत्या के मुकदमे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिसाऊ निवासी आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. महिला पुलिस थाने में दर्ज हुए मुकदमे में बताया गया कि चूरू निवासी विवाहिता की शादी साल 2018 में बिसाऊ निवासी युवक से हुई थी, जिसे शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा.
रिपोर्ट में बताया गया कि ससुराल में विवाहिता के साथ शादी में एक कार और नकदी नहीं देने की बात को लेकर मारपीट की जाती थी. विवाहिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष की मांगें पूरी नहीं करने पर उसे भूखा-प्यासा कमरे में बंद कर रखा जाता था. पीड़िता ने यह बात जब अपने पीहर पक्ष को बताई तो पंचायती कर ससुराल पक्ष के लोगों को समझाया गया. लेकिन इसके बाद फिर से विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.