चूरू. जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी झगड़े के बाद दंपती ने आत्महत्या की कोशिश की. तबियत बिगड़ने पर दोनों को परिजन राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत नाजुक होने पर पहले चूरू के डीबी अस्पताल फिर दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया. यहां फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.
रतनगढ़ थाना पुलिस के अनुसार दंपती के आत्महत्या की कोशिश करने की जानकारी मिली थी. दोनों में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :राजस्थान के बीकानेर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
शराब की बात पर हुआ झगड़ा : परिजनों के अनुसार, दंपती अपने खेत में रहते हैं. गुरुवार रात को शराब की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. दरअसल, पति शराब पीकर घर आया तो पत्नी ने नाराज होकर आपत्ती जताई, जिसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. इस पर पहले पति ने आत्महत्या की कोशिश की. उसके बाद पति की तबीयत बिगड़ती देख पत्नी ने भी आत्महत्या की कोशिश की. परिजनों को जब घटना का पता चला तो दोनों को रतनगढ़ के गर्वमेंट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. डीबी अस्पताल में दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया है. बता दें कि दंपती के दो वर्षीय बेटा भी है.