राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति और देवर ने किया लाठी-डंडों से हमला, महिला के सिर में आए 7 टांके - churu news

चूरू में एक विवाहिता पर उसके पति और देवर ने लाठी-डंडों से हमला कर उसका सिर फूट गया. महिला को सिर में 7 टांके आए हैं. वहीं पुलिस ने अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली है.

चूरू न्यूज, churu news
पति ने किया भाई के साथ मिलकर पत्नी पर हमला

By

Published : Mar 21, 2020, 1:43 AM IST

चूरू. जिले में एक नशेड़ी पति ने छोटे भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. लाठी-डंडों से हुए हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पति ने किया भाई के साथ मिलकर पत्नी पर हमला

जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 13 की चंदा नाम की यह महिला शहर के ही एक निजी बैंक में साफ सफाई का काम करती है. शुक्रवार शाम के समय वह घर पहुंची तो उसके पति और उसके देवर ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं आरोपी पति और देवर ने बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए महिला के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फूट गया.

पढ़ें: COVID- 19: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह 31 मार्च तक बंद, पुष्कर सरोवर में भी पूजा अर्चना पर रोक


खून से लथपथ महिला जैसे तैसे अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने महिला का उपचार शुरू किया. हमले में महिला के सर में 7 टांके आए हैं. वहीं सूचना पर चौकी पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी पति ने इससे पहले भी उसपे साथ कई बार मारपीट की है. बता दें कि सीकर जिले के गौरया गांव की इस महिला की शादी 11 वर्ष पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details