चूरू.जिला मुख्यालय के समीप मणप्पुरम गोल्ड लोन (Manappuram Gold Loan) के ऑफिस पर हमला बोलते हुए बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 17 किलो सोना और 9 लाख रुपए कैश लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर हरियाणा की हिसार सीआईए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सोना लूटने वाले आरोपियों को हिसार के उकलाना कस्बे से पकड़ा है. पुलिस का दावा है, इन आरोपियों ने ही चूरू मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें:उदयपुर में पटवारी 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप
बता दें, लुटेरे महज 12 मिनट में करोड़ों की इस लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना और सदर थाना पुलिस सहित सीओ सिटी ममता सारस्वत और एसपी नारायण टोगस पहुंचे. आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि दो बाइक पर सवार होकर आए चार लूटेरों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
दिनदहाड़े गोल्ड लोन की इस शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देने आए लुटेरों ने शाखा में मौजूद स्टाफ को पहले हथियारों के दम पर डराया धमकाया और फिर मारपीट की. उसके बाद बाथरूम में सभी स्टाफ को बंद कर दिया. शाखा के मुख्य द्वार को बंदकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात को अंजाम देने आए इन शातिर लूटेरों ने वारदात करने से पहले शाखा में लगे अलार्म को तोड़ा और सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए.
यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में मॉब लिंचिंग ! गोवंश तस्करी की आशंका में भीड़ ने दो लोगों को पीटा, एक की मौत