राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्मचारियों को Toilet में बंद कर बंदूक की नोक पर लूट ले गए 17 किलो सोना और 9 लाख कैश, हिसार से 2 बदमाश गिरफ्तार - चूरू में डकैती

चूरू में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस पर बदमाशों ने दिनदहाड़े हमला बोलते हुए 12 मिनट के भीतर 17 किलो सोना और 9 लाख रुपए कैश लूट लिया. मामले में हरियाणा की हिसार पुलिस ने (Hisar Police Arrested Gold Robber) कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Finance Company  Big Robbery In Rajasthan  Churu Robbery  Toilet  Manappuram Finance Company  Gold Robbery In Churu  चूरू में लूट  राजस्थान में लूट  चूरू में सोने की लूट  चूरू में डकैती  crime in churu
17 किलो सोने की लूट

By

Published : Jun 14, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 2:50 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के समीप मणप्पुरम गोल्ड लोन (Manappuram Gold Loan) के ऑफिस पर हमला बोलते हुए बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 17 किलो सोना और 9 लाख रुपए कैश लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर हरियाणा की हिसार सीआईए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सोना लूटने वाले आरोपियों को हिसार के उकलाना कस्बे से पकड़ा है. पुलिस का दावा है, इन आरोपियों ने ही चूरू मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें:उदयपुर में पटवारी 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप

बता दें, लुटेरे महज 12 मिनट में करोड़ों की इस लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना और सदर थाना पुलिस सहित सीओ सिटी ममता सारस्वत और एसपी नारायण टोगस पहुंचे. आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि दो बाइक पर सवार होकर आए चार लूटेरों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

17 किलो सोने की लूट

दिनदहाड़े गोल्ड लोन की इस शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देने आए लुटेरों ने शाखा में मौजूद स्टाफ को पहले हथियारों के दम पर डराया धमकाया और फिर मारपीट की. उसके बाद बाथरूम में सभी स्टाफ को बंद कर दिया. शाखा के मुख्य द्वार को बंदकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात को अंजाम देने आए इन शातिर लूटेरों ने वारदात करने से पहले शाखा में लगे अलार्म को तोड़ा और सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में मॉब लिंचिंग ! गोवंश तस्करी की आशंका में भीड़ ने दो लोगों को पीटा, एक की मौत

लूट की इस बड़ी वारदात के बाद एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर जिले भर में हथियारबंद नाकेबंदी कर लूट को अंजाम देने वाले लुटेरों की तलाश जारी है. बहरहाल, पुलिस ने मौका-ए-वारदात स्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटी रही है.

लुटेरों ने कैसे दिया लूट वारदात को अंजाम?

बता दें, लुटेरों ने महज 12 मिनट में करोड़ों की इस लूट की अंजाम देकर फरार हो गए. आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि दो बाइक पर सवार होकर आए चार लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े गोल्ड लोन की इस शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देने आए लुटेरों ने शाखा में मौजूद स्टाफ को पहले हथियारों के दम पर डराया धमकाया और फिर मारपीट की. उसके बाद बाथरूम में सभी स्टाफ को बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें:लसाडिया उपखंड अधिकारी 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार

ऐसे पकड़े गए आरोपी

शाखा के मुख्य द्वार को बंदकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात को अंजाम देने आए इन शातिर लुटेरों ने वारदात करने से पहले शाखा में लगे अलार्म को तोड़ा और सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे. घटना के बाद से राजस्थान पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही थी, जिसके बाद हिसार पुलिस को उनके हिसार में आने की सूचना मिली, जिसके बाद घेराबंदी कर सुरेवाला चौक के पास पकड़ लिया गया.

Last Updated : Jun 15, 2021, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details