राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, मरने वाले लोगों में 4 सुजानगढ़ के - हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़े

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें ईको स्पोर्ट्स कार ने खड़ी फोर्स कार को इतनी जोर से टक्कर मारी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इसमें राजस्थान चूरू के सुजानगढ़ के रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग जख्मी भी हुए.

horrific road accident on agra lucknow expressway
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा

By

Published : Mar 14, 2023, 8:01 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी फोर्स कार से ईको स्पोर्ट्स कार की भीषण टक्कर में सुजानगढ़ के 4 लोगों सहित पांच जनों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना में करीब 7 लोग जख्मी भी हुए हैं. हादसे की सूचना पर निसारपुर थाना पुलिस मौके पर पंहुच गई थी.

हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ेः उत्तर प्रदेश के निसारपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ के गांव टाडां निवासी बाबूलाल पुत्र मोहनलाल उम्र 40 वर्ष, कैलाश पुत्र बाबूराम उम्र 38 वर्ष, नेमीचंद पुत्र जैसाराम उम्र 43 वर्ष तथा राकेश पुत्र हुलासचंद्र उम्र 38 वर्ष निवासी मलसीसर, गोरखपुर में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर फोर्स कार से वापस लौट रहे थे. नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के पिल्लर संख्या 48700 के पास टॉयलेट करने के लिए इन्होंने अपनी गाड़ी रोकी थी. इसी समय पीछे से आ रही ईको स्पोर्टस कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही कारों के परखच्चे उड़ गए. फोर्स कार के पास खड़े तीन लोगों को रौंदते हुए ईको स्पोटर्स कार पलट गई. जिससे फोर्स कार में सवार गांव टाडां निवासी बाबूलाल पुत्र मोहनलाल उम्र 40 वर्ष, कैलाश पुत्र बाबूराम उम्र 38 वर्ष, नेमीचंद पुत्र जयश्याम उम्र 43 वर्ष तथा राकेश पुत्र हुलासचंद्र उम्र 38 वर्ष निवासी मलसीसर तथा ईको स्पोटर्स कार में सवार महिला मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता निवासी आरजेडडी 68 ए डाबरी एक्सटेंशन नई दिल्ली की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःराजस्थान: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती, हर वर्ष हजारों लोग गंवा रहे जान

चार मृतक एक ही परिवार के थेःइस भयंकर हादसे में उनकी बेटी वैष्णवी गुप्ता (20 वर्ष), बेटा आभास गुप्ता (23 वर्ष) घायल हैं. हादसे में सुजानगढ़ के गांव टाडां निवासी चारों मृतक एक ही परिवार के हैं. फोर्स कार में सवार नेहा (25 वर्ष) पत्नी राकेश, बेबी (28) पुत्री मोहनराम, राकेश पुत्र मोहनराम 35, एक बच्चा 7 साल, विनोद (50 वर्ष) पुत्र अर्जुनराम, परसराम (35 वर्ष) पुत्र शिबुराम तथा ओमप्रकाश (48 वर्ष) पुत्र गणेश घायल हो गए. हादसे की सूचना पर नसीरपुरा पुलिस एवं यूपीडा एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल एवं संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया. हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर रवि रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर घटना एवं घायलों की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details