चूरू. सुजानगढ़ के न्यायालय परिसर और उसके आस पास के इलाके में पिछले दो दिनों से मधु मक्खियों के हमले (Honey bee attack) से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. यहां बीते दो दिनों में मधु मक्खियों के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो दिन में दो दर्जन लोग घायल हो गए. दरसल न्यायालय परिसर के पास बीएसएनएल भवन के सामने नीम के पेड़ पर मधु मक्खियों का छत्ता है. अज्ञात कारणों से हजारों मधुमक्खियों ने क्षेत्र में बैठे व राहगीरों पर हमला कर दिया.
हालात ऐसे बने कि आसपास के एक दर्जन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए या दुकानों को खुला छोड़कर उन्हें वहां से भागना पड़ा. जानकारों ने बताया कि धिंगानिया बास निवासी 70 वर्षीय मांगीलाल नामक व्यक्ति पर मधुमक्खियों ने हमला (Honey bee attack) कर काट लिया, जिसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वरिष्ठ एडवोकेट निरंजन सोनी के अनुसार न्यायालय परिसर में ही जड़िया रोड निवासी 26 वर्षीय वकील कपिल भामा पर मधु मक्खियों ने हमला कर दिया. जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया गया.