चूरू. जिले के एक दिवसीयदौरे पर रहे उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जिला परिषद सभागार में समीक्षा बैठक ली. जहां उन्होंने पानी, बिजली और सड़क जैसे मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के दिए उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें चौधरी ने कहा था कि गहलोत के मंत्री पैसे बटोरने में लगे हुए है. केंद्रीय मंत्री के इसी बयान पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कैलाश चौधरी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि बीजेपी के जो मंत्री हैं वह अब यात्राएं निकाल रहे है और लोगों के बीच में जा रहे है.
पढ़ेंःभाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष घोषणा अब भी अटकी, किसान मोर्चा जयपुर शहर कार्यकारिणी घोषित
जब डेढ़ साल तक राजस्थान कोरोना से पीड़ित था राजस्थान का आम आदमी कोरोना से लड़ रहा था उस समय भारतीय जनता पार्टी के 25 के 25 सांसद या तो अपने दिल्ली निवास मैं बैठे थे या कहीं और, लेकिन घरों से बाहर निकल कर लोगों को राहत देने का काम बीजेपी ने नहीं किया. सेकेंड वेव के समय जब ऑक्सीजन की किल्लत हो गई तो राजस्थान के मुख्यमंत्री जी बार-बार मांग कर रहे थे कि राजस्थान में कोविड के जितने कैस आए है उस अनुपात में राजस्थान को अपने हिस्से की जितनी ऑक्सीजन मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है. इसके बावजूद भी राजस्थान के 25 सासंद यह बात प्रधानमंत्री जी तक नहीं पहुंचा पाए.