राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, गंभीर रुप से घायल - Road accident news Churu

चूरू में रविवार दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. दंपति बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. पुलिस ने नाकाबंदी कर पिकअप को जब्त कर लिया है.

Road accident news Churu, सड़क हादसा न्यूज चूरू
तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Dec 23, 2019, 3:22 AM IST

सरदारशहर (चूरू).सरदारशहर कस्बे के हनुमानगढ़ रोड पर तेजा गार्डन के पास रविवार दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने नाकाबंदी कर पिकअप को जब्त कर लिया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार आसपालसर के रहने वाले गिरधारी लाल (पुत्र किशन लाल मेघवाल) और गिरधारी लाल की पत्नी बबीता बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही एक पिकअप ने टक्कर मार दी. बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को श्रीनाथ से निशुल्क एंबुलेंस के चालक सुनील मीणा ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रेफर कर दिया.

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर

वहीं, पुलिस को सूचना मिलते ही हनुमानगढ़ रोड पर नाकाबंदी करवाई गई. नाकाबंदी के दौरान बाइक को टक्कर मारकर फरार हुआ पिकअप चालक पिकअप सहित गिरफ्तार हो गया है. हालांकि पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.

पढ़ें- जयपुरः चौमू में सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 1 घायल

हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह ने बताया कि आसपास निवासी दंपति बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे. पीछे से एक पिकअप ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. घायलों का उपचार करवाकर चूरू रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details