राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला, मौके पर ही मौत, चालक गिरफ्तार - तेज रफ्तार कार

चूरू के जिला मुख्यालय पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला सड़क पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार से आ रही कार के चालक ने महिला को कुचलते हुए वह मौके से भाग गया. वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Churu news, died on the spot, चूरू समाचार, महिला को कुचला
चूरू में तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला

By

Published : Dec 15, 2019, 11:20 AM IST

चूरू.शहर में कलेक्ट्रेट के सामने हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा तब हुआ, जब महिला सड़क पार कर रही थी. तभी जयपुर रोड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मारुति वेन ने महिला को कुचल दिया. इस हादसे में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

चूरू में तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला

वहीं हादसे के बाद कार चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार चालक को कार सहित गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- चूरू में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की प्रैक्टिस के दौरान मौत

हादसे की शिकार 55 वर्षीय मृतका शहर के वार्ड नंबर 13 की राजू देवी बताई जा रही है. हादसे के वक्त मृतका का पति उसके साथ ही था. परिजनों की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से कार चलाने और महिला को मौत के घाट उतारने का मामला दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details