चूरू. जिले से होकर गुजरने वाले सालासर नेशनल हाइवे 58 पर सड़क हादसा हुआ है. हादसा ट्रक और फॉर्च्यूनर गाड़ी की भिड़ंत के दौरान हुआ है. हादसे के दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. कड़ी मशक्कत के बाद सभी मृतकों के शवों के बाहर निकाला गया.
घटना हाइवे के न्यामा गांव के समीप स्थित बस स्टैंड के पास हुई है. इस दौरान गाड़ी में सवार 8 में से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सभी मृतक सीकर जिके के रोल साहबसर गांव के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: सवारी गाड़ी ने ईटों से भरे ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 14 घायल 1 की मौत
घटना की सूचना पर सालासर पुलिस मौके पर ही पहुंची. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया और घायल को सीकर इलाज के लिए भिजवाया. ऐसे में घटना की सूचना पर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने गहरा दुख व्यक्त किए हैं. उन्होंने ट्विट कर कहा कि सड़क हादसे का पता चलने पर उन्हें गहरा दुख पहुंचा है. मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं, जिससे उनके परिवार वालों के ताकत मिल सके. मैं घायल युवक के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.