राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में जमकर बरसे मेघ, 16 mm दर्ज की गई बारिश - 16 mm दर्ज की गई बारिश

चूरू में गुरुवार को लगातार तेज बारिश का दौर जारी रहा. जिसके बाद जिले के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. साथ तेज बारिश से यहां के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

चूरू न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, churu news
चूरू में हुई तेज बारिश

By

Published : Sep 4, 2020, 12:30 AM IST

चूरू. जिले में गुरुवार को तेज बारिश का दौर देखने को मिला. जिसमें अधितकम तापमान बुधवार की तुलना में 3 डिग्री अधिक दर्ज की गई है. मौसम केंद्र चूरू ने शाम 5:30 बजे तक 14.6 mm बारिश दर्ज की गई, वहीं रात को 8:30 बजे तक 16 mm बारिश दर्ज की गई है. वहीं जिले में पड़ रही उमस भरी भीषण गर्मी से गुरुवार को लोगों को राहत मिली है.

वहीं लंबे इंतजार के बाद मेघ काफी देर तक जमकर बरसे तो वहीं बारिश के बाद मौसम भी खुशनुमा हो गया. साथ ही जनपद की सड़कों पर भरे पानी के बाद वाहनों की आवाजाही भी ब्रेक लग गया था. लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश के बाद किसानों के भी चेहरे पर भी खुशी की लहर देखने को मिल रही है. तेज बारिश के बाद मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में बारिश के और आसार है.

बता दें कि जिले में अधिकतम तापमान बुधवार की तुलना में 3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. साथ ही बुधवार को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री दर्ज की गई है और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा. गुरुवार को जिले में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढ़ें:राजसमंद में कोरोना का प्रकोप जारी, 21 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

चूरू में कोरोना महामारी के दौरान अमरचंद आगे आकर कर रहे सेवा, निशुल्क वितरण कर रहे मास्क..

चूरू के सरदारशहर स्थित वार्ड- 12 में कोरोना महामारी के दौरान अमरचंद पंवार देश सेवा के लिए आगे आए और अपने घर पर ही स्वयं के खर्चे पर कपड़े के मास्क बनाने शुरू कर दिए. जिसे भी मास्क की जरूरत होती पंवार उसे निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details