राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: गैराज में लगी भीषण आग, 4 झुलसे - 4 scorched due to fire in churu

चूरू में सर्किट हाउस के पीछे गैराज में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिसमें 2 गाड़ियां जलकर राख हो गईं. हादसे में दो महिला, एक पुरुष और एक बच्चा झुलस गया. जिनका उपचार राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चल रहा है. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से रिफिलिंग के चलते यह आग लगी है.

heavy fire in garage,  heavy fire in garage in churu
गैराज में लगी भीषण आग

By

Published : Sep 4, 2020, 9:15 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस के पीछे शुक्रवार को एक गैराज में धमाके के बाद आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते आग ने गैराज में खड़ी कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयानक थी कि दो गाड़ियां जलकर राख हो गई. वहीं, इस हादसे में दो महिला, एक पुरुष और एक बच्चा झुलस गया. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गैराज से कुछ दूरी पर ही गैसे सिलेंडरों का गोदाम है

गैराज में लगी भीषण आग के पीछे अवैध रूप से हो रही रिफिलिंग को बताया जा रहा है. मौके पर एक रिफिलिंग करने वाली मशीन भी पड़ी हुई थी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. किन कारणों के चलते गैराज में आग लगी है इसकी भी जांच की जा रही है. घायलों को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें:सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की कार गोवंश से टकराई, बाल बाल बच

जलकर खाक हुई गाड़ियों में से एक कार में गैस किट लगी हुई थी और उसमें एक घरेलू सिलेंडर भी पड़ा था. जिसके फटने से कार के परखच्चे उड़ गए. माना जा रहा है जो महिला और बच्चे घायल हुए है वह हादसे के वक्त नजदीक खड़ी कार में बैठे थे. आग लगते ही स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचित किया. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया है. जहां आग लगी उससे कुछ ही दूरी पर गैस सिलेंडरों का गोदाम भी है. गैराज रिहायशी इलाके में मौजूद है. घटना के बाद से गैराज मालिक फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details