राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में गर्मी का थर्ड डिग्री टार्चर, लू के थपेड़ों ने दिनभर झुलसाया, अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत - चूरू में गर्मी

चूरू में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले. मंगलवार को क्षेत्र का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री तक पहुंच गया. क्षेत्र में दिनभर लू चली. दोपहर के समय सड़कें सुनसान नजर आईं. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो-तीन में गर्मी के और बढ़ने के आसार (Heat wave in Churu) हैं.

Heat wave in Churu
चूरू में गर्मी का थर्ड डिग्री टार्चर, लू के थपेड़ों ने दिनभर झुलसाया, अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

By

Published : May 10, 2022, 9:52 PM IST

चूरू.अंचल में गर्मी का टॉर्चर लगातार जारी है. मंगलवार को यहां का तापमान 46.1 डिग्री के पास पहुंच (Maximum temperature in Churu) गया. दोपहर के समय सड़कें आग के गोले की तरह तपने लगीं. प्रचण्ड गर्मी के चलते शहर की सड़के दिन में भी सूनी नजर आईं. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन गर्मी और बढ़ेगी.

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों व सरकारी ऑफिसों में पंखे-कूलर की शरण में रहे. चिलचिलाती धूप के कारण दोपहर के समय सड़कें सुनसान रहीं. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन गर्मी बढ़ेगी. पीडीयू मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर व वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरिफ ने बताया कि प्रचण्ड गर्मी में बिना वजह धूप में घर से बाहर नहीं जाएं. घर से निकलने से पहले हल्का नाश्ता करें. लू की चपेट में आने पर तुरन्त डॉक्टरों से सलाह लें. खाने में दही, लस्सी व छाछ का उपयोग करें. गर्म मसाले व तेज मिर्ची के खाने से बचें. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे 33.4 डिग्री, साढ़े 11 बजे 42.2 डिग्री, दोपहर ढाई बजे 44.8 डिग्री तक तापमान पहुंच गया. वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: 10 जिलों में गर्मी का तांडव, इन जिलों में लू का अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details