सरदारशहर (चूरू). कोरोना को लेकर सरदारशहर के लिए अच्छी खबर आई है. दिल्ली के तबलीगी जमात से लौटे सात कोरोना पॉजिटिव की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं इन सबके संपर्क में आए इनके परिवार और अन्य लोगों की भी रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आ रही है. सुबह से ही सरदारशहर के लोग चिकित्सा विभाग और पुलिस-प्रशासन को सोशल मीडिया पर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं.
वहीं मुस्लिम मोहल्ले में जब कर्फ्यू के दौरान पुलिस गश्त करने पहुंची तो मोहल्ले के लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर फूलों की वर्षा कर, तालियां बजाकर पुलिस-प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर मुस्लिम परिषद के जिला अध्यक्ष मकबूल खान ने बताया कि भीलवाड़ा के बाद चूरू दूसरा जिला है, जो कोरोना को हरा रहा है और यह सब यहां की पुलिस-प्रशासन की मदद से हुआ है.
उन्होंने कहा कि इस दौरान सरदारशहर के थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा दिन-रात एक कर लोगों से समझाइश कर घरों में रहने की अपील करते रहे हैं. उसका नतीजा आज देखने को मिला कि आज पूरे चूरु जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव नहीं है. सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि पॉजिटिवों की चपेट में आए 183 लोगों की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आ रही है, जिसके कारण पूरा सरदारशहर सहित पूरा चूरू कोरोना की काली छाया से दूर हो चुका है.