राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रंग लाई मेहनत, 'कोरोना काल' से बाहर निकला चूरू का सरदारशहर...

दिल्ली के तबलीगी जमात से चूरू के सरदारशहर लौटे सात कोरोना पॉजिटिव की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं इन सबके संपर्क में आए इनके परिवार और अन्य लोगों की भी रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आ रही है. इसको लेकर सरदारशहर के लोग चिकित्सा विभाग और पुलिस-प्रशासन को सोशल मीडिया पर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं.

churu news, corona virus, police-administration
सरदारशहर कोरोना मुक्त हुआ

By

Published : Apr 12, 2020, 8:56 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 11:21 AM IST

सरदारशहर (चूरू). कोरोना को लेकर सरदारशहर के लिए अच्छी खबर आई है. दिल्ली के तबलीगी जमात से लौटे सात कोरोना पॉजिटिव की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं इन सबके संपर्क में आए इनके परिवार और अन्य लोगों की भी रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आ रही है. सुबह से ही सरदारशहर के लोग चिकित्सा विभाग और पुलिस-प्रशासन को सोशल मीडिया पर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं.

वहीं मुस्लिम मोहल्ले में जब कर्फ्यू के दौरान पुलिस गश्त करने पहुंची तो मोहल्ले के लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर फूलों की वर्षा कर, तालियां बजाकर पुलिस-प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर मुस्लिम परिषद के जिला अध्यक्ष मकबूल खान ने बताया कि भीलवाड़ा के बाद चूरू दूसरा जिला है, जो कोरोना को हरा रहा है और यह सब यहां की पुलिस-प्रशासन की मदद से हुआ है.

उन्होंने कहा कि इस दौरान सरदारशहर के थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा दिन-रात एक कर लोगों से समझाइश कर घरों में रहने की अपील करते रहे हैं. उसका नतीजा आज देखने को मिला कि आज पूरे चूरु जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव नहीं है. सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि पॉजिटिवों की चपेट में आए 183 लोगों की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आ रही है, जिसके कारण पूरा सरदारशहर सहित पूरा चूरू कोरोना की काली छाया से दूर हो चुका है.

यह भी पढ़ें-सवाई मानसिंह हॉस्पिटल का वार्ड बॉय पाया गया Corona Positive

गौरतलब है कि 31 मार्च को प्रशासन को सूचना मिली थी कि सरदारशहर में 9 लोग दिल्ली तबलीगी जमात से लौटे हैं, जिस पर सरदारशहर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को क्वॉरेंटाइन करवाया था. जिसके बाद 2 अप्रैल को इनमें से 7 लोगों की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. इसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन सभी के संपर्क में आए लोगों को सरदारशहर के अलग-अलग जगह पर क्वॉरेंटाइन कर दिया और उसका नतीजा यह रह कि पूरा सरदारशहर कोरोना की काली छाया से कोसों दूर नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें-चूरू पुलिस की 'गांधीगिरी', लापरवाह लोगों को सीख देने के लिए भेंट किए गुलाब

वहीं थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि आज पूरा सरदारशहर कोरोना से मुक्त हो चुका है. यह सब उनकी टीम और जनता के सहयोग से हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी भी शहर में कर्फ्यू जारी है और उनकी टीम लगातार अपनी ड्यूटी कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी इस दौरान अलर्ट नजर आ रही है. स्वस्थ्य विभाग की टीम अब तक तीन बार डोर टू डोर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य पूरा कर चुकी है और उसी का नतीजा है कि आज सरदारशहर में कोरोना का एक भी पॉजिटिव नहीं है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details