चूरू. यातायात पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब यातायात पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल उम्मेद सिंह बाइक पर सवार होकर अपने गांव गगोर जा रहे थे, तभी एनएच 52 हड़ियाल गांव के पास लहू लुहान अवस्था में बाइक सवार हेड कांस्टेबल के सड़क पर मिलने की सूचना दूधवाखारा थाना पुलिस को मिली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर अवस्था में हेड कांस्टेबल उम्मेद सिंह को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हेड कांस्टेबल उम्मेद सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे के बाद पुलिसकर्मियों का अस्पताल के बाहर जमावड़ा लग गया है और पुलिस ने शव को राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां शव का परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.