राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः डिग्गी में डूबने से हेड कांस्टेबल की मौत

चूरू के तारानगर में शनिवार को खेत में बनी डिग्गी में 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल मृत अवस्था में मिला. घटना का पता चलते ही बाद नोहर डीएसपी महेंद्र सिंह राजवी और खुइयां थाने के एसएचओ हरवंत सिंह भी मौके पर पहुंचे और शव को डिग्गी से बाहर निकलवाया.

Head constable died drowning in Diggi, डिग्गी में डूबने से कांस्टेबल की मौत
डिग्गी में डूबने से कांस्टेबल की मौत

By

Published : Sep 20, 2020, 7:47 PM IST

तारानगर (चूरू). क्षेत्र के गांव सोमसीसर के पास शनिवार सुबह खेत में बनी डिग्गी में 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल मोहनलाल सहु नोहर मृत अवस्था में मिला. उनकी कार भी डिग्गी में पड़ी हुई थी. गांव पुनसीसर निवासी हेड कांस्टेबल भंवरलाल खुइया थाने में कार्यरत थे.

डिग्गी में डूबने से कांस्टेबल की मौत

घटना को लेकर साहवा थाने में मामला दर्ज हुआ है. एसएचओ गोविंद सिंह विश्नोई के अनुसार मुखराम ने रिपोर्ट दी है कि उसके ताऊ के बेटे भंवरलाल ने शुक्रवार को फोन करके बताया कि वह लापता व्यक्ति की तलाश में साहवा की तरफ जा रहे है.

सोमसीसर के रास्ते पर एक खेत में बनी सिंचाई की डिग्गी में कार और उसके ताऊ का बेटा मृत अवस्था में मिला. सूचना मिलने के बाद साहवा और खुइया पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जेनरेटर के जरिए डिग्गी का पानी खाली करवाया.

पढ़ेंःडूंगरपुर: भाजपा के निवर्तमान पार्षद की कोरोना से मौत

इसके बाद शव को डिग्गी से बाहर निकलवाया गया. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. हेड कांस्टेबल भंवरलाल सहू के दो लड़के और एक लड़की हैं. तीनों तारानगर में पढ़ाई कर रहे हैं. हादसे के बाद नोहर डीएसपी महेंद्र सिंह राजवी और खुइयां थाने के एसएचओ हरवंत सिंह भी मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details