चूरू. जिला प्रसाशन ने भले ही चाइनीज़ मांझे पर प्रतिबन्ध लगा इसके क्रय और विक्रय पर सख्त कारवाई कर बड़ी-बड़ी बाते कही हो. लेकिन जमीनी स्तर पर मंगलवार को हालात कुछ और ही देखने को मिला. शहर में धड़ल्ले से बिके चाइनीज मांझे का कहर मंगलवार को शहर की सड़कों पर देखने को मिला.
जहां जानलेवा इस मांझे ने दो दर्जन से अधिक लोगो को अस्पताल पहुंचा दिया है. वहीं एक गम्भीर घायल को तो चिकित्सकों ने हाई सेंटर के लिए रैफर करना पड़ा. साथ ही प्लास्टिक के इस मांझे की चपेट में आने वालों में अधिकतर बाइक सवार थे. जिनमें किसी की नाक कटी, किसी का कान, किसी का पैर और तो और किसी की गर्दन और हाथ भी कट गई.