राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमानत मिलने के बाद फिर से सहारण ने ग्रहण किया जिला प्रमुख का पद...कहा- राठौड़ हैं तो मुमकिन है - mbkko

जिला प्रमुख हरलाल सहारण निलंबन के बाद मंगलवार को जिला प्रमुख का पदभार फिर से ग्रहण करने के पहले मीडिया के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा है कि संकट के समय जिन कार्यकर्ताओं ने उनका साथ दिया है और जिन्होने उनके लिए पसीना बहाया है, जरूरत पड़ी तो मैं खून बहा दूंगा.

जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण करने से पहले हरलाल सहारण

By

Published : Jun 4, 2019, 2:46 PM IST

चूरू. जिला प्रमुख हरलाल सहारण पदभार ग्रहण करने से पहले मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि हाईकोर्ट की डबल बेंच ने पहले ही उन्हें दसवीं पास बता दिया था, लेकिन सरकार ने षडयंत्र पूर्वक उनके साथ ज्यादती की. जिसका जवाब भी न्यायालय से मिल गया है. सहारण ने निलंबन के बाद हाइकोर्ट से स्टे ले कर मंगलवार को फिर से जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण किया.

सहारण ने कहा कि संकट के समय भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों का वे एहसान नहीं भूलेंगे. गौरतलब है कि फर्जी टीसी के आधार पर चुनाव लड़ने को लेकर पुलिस ने हरलाल सहारण को पिछले महीने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद स्थानीय अदालत ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था. जिसके बाद हाइकोर्ट से सहारण को जमानत मिली थी. इसी बीच न्यायिक अभिरक्षा में रहने के कारण सहारण को निलंबित भी कर दिया गया था. जिसके बाद सहारण ने हाईकोर्ट में निलंबन के आदेश पर स्टे लेकर जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है.

जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण करने से मीडिया से बात करते हुए हरलाल सहारण

राजेंद्र राठौड़ है तो मुमकिन है
जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने गिरफ्तारी और हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बीच बीजेपी के कार्यकर्ताओं के मिले सहयोग का श्रेय उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को दिया है. सहारण ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ है तो मुमकिन है.

सहारण की गिरफ्तारी के बाद चूरू में भाजपा ने किया था आंदोलन

जिला प्रमुख हरलाल सहारण की गिरफ्तारी के बाद चूरू में भाजपा की ओर से आंदोलन शुरू किया गया था. पहले दिन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद राहुल कस्वा के नेतृत्व में गिरफ्तारियां दी और रैली निकाली. उसके बाद चूरू बंद और कोतवाली चौराहे पर धरना दिया गया. भाजपा के इस आंदोलन को बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व का भी समर्थन मिला और स्वयं प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी चूरू धरना स्थल पर आए. इस दौरान राजगढ़ और तारानगर कस्बे भी बंद रहे.

मंगलवार शाम राठौड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जिला प्रमुख हरलाल सहारण उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के खास माने जाते हैं. सहारण की गिरफ्तारी और जमानत के बीच पूरे आंदोलन की कमान राजेंद्र राठौड़ के हाथ में रही. अब सहारण प्रकरण को लेकर राजेंद्र राठौड़ शाम 5 बजे अपने आवास पर मीडिया से रूबरू होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details