चूरू. जिला प्रमुख हरलाल सहारण पदभार ग्रहण करने से पहले मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि हाईकोर्ट की डबल बेंच ने पहले ही उन्हें दसवीं पास बता दिया था, लेकिन सरकार ने षडयंत्र पूर्वक उनके साथ ज्यादती की. जिसका जवाब भी न्यायालय से मिल गया है. सहारण ने निलंबन के बाद हाइकोर्ट से स्टे ले कर मंगलवार को फिर से जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण किया.
सहारण ने कहा कि संकट के समय भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों का वे एहसान नहीं भूलेंगे. गौरतलब है कि फर्जी टीसी के आधार पर चुनाव लड़ने को लेकर पुलिस ने हरलाल सहारण को पिछले महीने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद स्थानीय अदालत ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था. जिसके बाद हाइकोर्ट से सहारण को जमानत मिली थी. इसी बीच न्यायिक अभिरक्षा में रहने के कारण सहारण को निलंबित भी कर दिया गया था. जिसके बाद सहारण ने हाईकोर्ट में निलंबन के आदेश पर स्टे लेकर जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है.
राजेंद्र राठौड़ है तो मुमकिन है
जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने गिरफ्तारी और हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बीच बीजेपी के कार्यकर्ताओं के मिले सहयोग का श्रेय उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को दिया है. सहारण ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ है तो मुमकिन है.