चूरू.जिले में अप्रैल माह में पड़ रही भीषण गर्मी से शुक्रवार को बारिश के बाद राहत मिली है. पिछले एक सप्ताह से आसमान से बरस रही आग ने जहां जन जीवन को अस्त व्यस्त कर रखा था, तो शुक्रवार को मेघ गर्जनाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. दो बार ओलावृष्टि के साथ हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों में सड़के दरिया बन गई. जिसके चलते राहगीरों और छोटे वाहन चालकों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जिला मुख्यालय की सुभाष चौक से पंखा सर्किल जाने वाली और बालिका महाविद्यालय से गढ़ चौराहे की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर पानी का अधिक भराव देखा गया, यही हालात जिला कलेक्ट्रेट के अंदर के और कोष कार्यलय के पास की सड़क के दिखे. जिला मुख्यालय सहित बारिश का यह दौर जिले की रतनगढ़, सरदारशहर और सादुलपुर तहसील में भी देखा गया.