राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में साइबर अपराध का बढ़ता ग्राफ, फेसबुक आईडी हैक कर हड़पे 27 हजार - 27 हजार रुपए

चूरू में साइबर क्राइम का एक मामला सामने आया है. जिसमें ठग ने एक युवक की फेसबुक आईडी हैक कर 27 हजार रुपए हड़प लिए. युवक को ठगी का एहसास होने पर उनसे पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

चूरू की खबर, cyber crime
पुलिस थाना कोतवाली

By

Published : Apr 15, 2020, 10:14 PM IST

चूरू.ठगों ने अब ठगी का नया तरीका ईजाद कर लिया है. एक ठग ने एक युवक का फेसबुक आईडी हैक कर 27 हजार रुपए हड़प लिए.

जिसके बाद ठगी का एहसास होने पर पीड़ित युवक ने अज्ञात हैकर के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. हैकर ने बीमारी का हवाला देकर युवक के जानकार लोगों को अपना निशाना बनाया.

बता दें कि जिला मुख्यालय के बिसाऊ रोड निवासी नरेंद्र जांगिड़ की फेसबुक आईडी अज्ञात हैकर ने हैक कर ली. आइडी हैक करने के बाद पीड़ित के रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेंजर के माध्यम से बीमारी और दुर्घटना होने के मैसेज भेजे. साथ ही रुपयों की भी मांग की.

हैकर के झांसे में आकर युवक के जानकार और परिचित लोगों ने 27 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए. जिसके बाद ठगी के शिकार हुए युवक नरेंद्र ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया.

जिसपर कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 66 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच कोतवाल सुभाष कच्छावा कर रह रहे हैं.

पढ़ें:चूरू: झुग्गियों में रहने वाले बोले- कोरोना से नहीं भूख से मर जाएंगे साहब...

बता दें कि जिले में इससे पहले भी साइबर ठग अनेकों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. लेकिन पुलिस हर बार इन साइबर ठगों के ठिकानों तक पहुंचने में नाकाम साबित होती है. बदलते वक्त के साथ अब ठग भी नए तकनीकों का इस्तेमाल कर ठगी की वारदात को आसानी से अंजाम दे देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details