राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी से पहले दूल्हे पर ला​ठी-डंडों से हमला, बारात लाने पर दी मारने की धमकी - बारात लाने पर दी मारने की धमकी

जिले के पिथिसर गांव में शादी से पहले दूल्हे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दूल्हा मार्केट में शादी की खरीदारी करने पहुंचा था. इसी दौरान एक युवक ने उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें दूल्हा घायल हो गया.

Groom beaten before marriage, churu crime news
शादी से पहले दूल्हे पर ला​ठी-डंडों से हमला...

By

Published : Feb 27, 2021, 12:16 PM IST

चूरू.जिले के पिथिसर गांव में शादी से पहले दूल्हे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दूल्हा मार्केट में शादी की खरीदारी करने पहुंचा था. इसी दौरान एक युवक ने उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें दूल्हा घायल हो गया. परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते दूल्हे पर हमला किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, गांव पिथिसर में पुरानी रंजिश को लेकर दूल्हे के साथ मारपीट की गई. घायल दूल्हे को राजकीय भर्तिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. रतननगर थाना पुलिस ने घायल दूल्हे के पर्चा बयान लिया.

शादी से पहले दूल्हे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है...

घायल दूल्हे के परिजन ने बताया कि उसके बेटे और बेटी दोनों की शादी है. गांव का ही बाबू खां ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके बेटे के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को तो नीबी जोधा से उसकी बेटी की बारात आने वाली है और 28 फरवरी को उसके बेटे की बारात नीबी जोधा जाने वाली है.

पढ़ें:अजमेर में पिया, अलवर में 'जिया'...गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड तनाव से बचने के लिए मैगजीन पढ़कर टाइम काट रही

आरोपी ने उसे बारात लेकर आने वाले दूल्हे को भी मारने की धमकी दी है और अब जब उसका बेटा, जिसकी शादी 28 फरवरी को है. आरोपी ने उसके साथ उस वक्त लाठियों से पहले मारपीट की वारदात को अंजाम दिया, जब वह खरीददारी करने गया था. बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट पर रतननगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है और पीड़ित का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details